पाठ – दुख का अधिकार
उद्देश्य – समाज के निम्न वर्ग के लिए सहानुभूति पैदा करना
कक्षा नवी के छात्रों ने ‘दुख का अधिकार’ पाठ पर आधारित एक गतिविघि की, जिस में उन्होने पाठ का नाटकीय रूपांतरण दिखाया।
छात्रों के द्वारा संवाद लेखन तथा अभिनय कौशल का उत्तम नमूना पेश किया गया।
कक्षा के सभी छात्रों ने इसमें भाग लिया। छात्रों ने समाज के धनी तथा निर्धन के बीच के अन्तर पर अपने विचार व्यक्त किए।उनके मन में गरीबों के लिए संवेदना के भाव थे।
छात्रों के अभिनय तथा अभिव्यक्ति के आधार पर उन्हें अंक दिए गए।इस गतिविधि को हिन्दी कालांश में किया गया।
अंजु नारंग
हिन्दी विभाग